
शिवसैनिकों ने मचाया उत्पात, कल्याण में बीजेपी कार्यालय तोड़ा, डोंबिवली में मुर्गी छोड़ा..
राणे को कहा मुर्गी चोर..
बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
एसएन दुबे
कल्याण- केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली में शिवसैनिकों ने जमकर उत्पात मचाया। कल्याण पश्चिम में शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर, शिवसेना नेता एवं महानगर प्रमुख विजय (बंड्या) सालवी, अरविंद मोरे और नगरसेवक जयवंत भोईर के उपस्थिति में शिवसैनिकों ने अहिल्याबाई चौक पर बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की। वहां मजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो शिवसैनिकों ने उसे धक्का देकर दूर खदेड़ दिया। उसी तरह दो डोंबिवली में शिवसेना शहर प्रमुख राजेश मोरे, शिवसेना नेता राजेश कदम, उप जिलाप्रमुख सदानंद थरवल, युवासेना के पदाधिकारी राहुल म्हात्रे, महिलाअघाड़ी की वैशाली दरेकर, मंगला सुले आदि शिवसैनिकों ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को ‘कोंबड़ी चोर’ कहते हुए जमकर विरोध किया। डोंबिवली के शिवसैनिकों ने ‘कोंबड़ी’ (मुर्गी) उड़ाया और राणे को मुर्गी चोर कहते हुए विरोध में नारेबाजी की। कल्याण पूर्व और आसपास में भी शिवसैनिकों ने उत्पात मचाते हुए हर्षवर्धन पलांडे और महेश गायकवाड की उपस्थिति में कहीं पुतले जलाए गए तो कहीं नारायण राणे का विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ जगहों पर शिवसैनिकों के साथ झड़प के बाद गिरफ्तारी भी हुई, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।