
11 दिन बाद भी 11 वर्षीय विष्णु का सुराग नहीं, महज 13 दिन पहले लुधियाना से कल्याण आया था परिवार..
11 अगस्त को हुआ था लापता…
पुलिस और परिजन जुटे तलाश में…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण के गांधारी परिसर से एक ऐसे बच्चे का अपहरण हुआ है जिसके माता-पिता हाल ही में महज 13 दिन पहले पंजाब के लुधियाना शहर से कल्याण आए थे। कल्याण की भगौलिक स्थित से परिवार और बच्चे बिल्कुल अनजान हैं। इसलिए यह घटना संदेहास्पद लग रहा है। 11 अगस्त की दोपहर 12 बजे के करीब संतोष कुमार वर्मा का सबसे छोटा लड़का 11 वर्षीय विष्णु कुमार वर्मा घरवालों से यह कहकर निकला कि वह बगल की गार्डन में खेलने जा रहा है। विष्णु आज तक घर नहीं लौटा, जिसके कारण परिजन परेशान हैं। शिकायत के बाद खड़गपाड़ा पुलिस भी विष्णु की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। संतोष कुमार वर्मा लुधियाना के एक कंपनी में काम करते थे। कोरोना काल में बेरोजगार होने के कारण अपने मित्र के बुलाने पर वारदात के महज 13 दिन पहले कल्याण आए हैं। 10 अगस्त के दिन उन्होंने सावदनाका (भिवंडी) के एक कंपनी में नौकरी ज्वाइन किया और उसके एक दिन बाद 11 अगस्त को उनके बच्चे का अपहरण हो गया। संतोष ने बताया कि उनके परिवार या बच्चों को कल्याण अथवा वे जहां रहते हैं उसके बारे में एबीसीडी तक पता नहीं है। ऐसे में उनके बच्चे का गायब होना आश्चर्य की बात है और इस घटना को साजिश करार दिया जा रहा है। फिलहाल पिछले 11 दिनों परिजन और पुलिस विष्णु की तलाश में जुटे हुए हैं मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।