नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के मामले में हवलदार पहुंचा हवालात, उसी के थाने में मामला हुआ दर्ज, डीसीपी ने किया निलंबित

नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के मामले में हवलदार पहुंचा हवालात, उसी के थाने में मामला हुआ दर्ज, डीसीपी ने किया निलंबित..

बिल्डिंग के सीढ़ियों पर करता था छेड़छाड़…

एसएन दुबे

कल्याण- डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की निर्लज्जता से पूरा पुलिस महकमा शर्मशार हुआ है। मामला एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की है। उक्त लड़की पुलिसवाले की ही बिल्डिंग में रहती है। आरोपी हवलदार सतीश कारले आते-जाते समय बिल्डिंग के सीढ़ियों पर अक्सर युवती को छेड़ा करता था। बताया जाता है कि पुलिसकर्मी के इस हरकत से तंग आकर युवती ने यह बात अपने घरवालों को बताया। घरवालों ने इस घटना की शिकायत उसी पुलिस स्टेशन में की जहां सतीश कारले काम करता था। डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने हवलदार कारले के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। रामनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद उक्त आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिमंडल तीन के डीसीपी विवेक पानसरे ने हवलदार सतीश कारले के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: