
उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह को मिला काशी योद्धा गौरव सम्मान
बुधवार को रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर वाराणसी के प्रांगण में एलगोल फिल्म्स द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में प्रकाश सिंह द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनको”काशी योद्धा गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया गया बात करे तो प्रकाश सिंह मौजूदा समय मे ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी है। प्रकाश सिंह अक्सर लोगों की मदद करने में आगे रहते है