
भाजपा विधायक गायकवाड के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है वायरल वीडियो, पराजित उम्मीदवार बोराडे सहित शिवसैनिकों ने खोला मोर्चा..
वीडियो को सच मानते हुए चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस से की शिकायत…
विधायक सहित 5 लोगों के नाम का उल्लेख..
एसएन दुबे
कल्याण- धोखाधड़ी और गबन के मामले में आधरवाड़ी जेल में बंद आशीष चौधरी का वायरल वीडियो कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। दो दिन पहले ही ईवीएम मशीन हैक मामले में वायरल वीडियो को लेकर भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने निराधार बताते हुए जेल में बंद आशीष चौधरी और गौतम वाघ नामक दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को शिवसैनिक खड़े हो गए और विधायक गणपत गायकवाड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पराजित उम्मीदवार धनंजय बोराडे, शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, पूर्व नगरसेवक हर्षवर्धन पलांडे, नगरसेवक महेश गायकवाड और नितीन पाटील कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराज सालवे को शिकायत पत्र देकर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। बोराडे ने विजयी उम्मीदवार गणपत गायकवाड, साफ्टवेयर इंजीनियर आशीष चौधरी, वैभव गायकवाड और विनोद ठाकुर सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि गणपत गायकवाड को 60332 मत मिले और उन्हें 48075 मत प्राप्त हुआ जिसमें महज साढ़े बारह हजार का अंतर है। शिवसेना नेता धनंजय बोराडे ने वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि विधायक गायकवाड के यहां काम करने वाला आशीष चौधरी नामक व्यक्ति ने 50 लाख रुपए लेकर 4 लोगों की मदद से हैदराबाद से साफ्टवेयर लाया और हैकिंग कर 18 हजार वोटों की गड़बड़ी की, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी गायकवाड को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक गणपत गायकवाड के यहां काम करने वाला साफ्टवेयर विशेषज्ञ आशीष चौधरी ने भालगांव के एक बूथ पर हैदराबाद से बुलाए गए एक व्यक्ति को रखा था जिसने बूथ पर गड़बड़ किया और उन्हें जानबूझकर पराजित घोषित किया गया।