केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील के टिप्पणी पर शिवसेना सांसद शिंदे ने दिया जबाब,कहा-जिनके घर खुद शीशे के हों,वे दूसरों के उपर पत्थर नहीं उछाला करते

केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील के टिप्पणी पर शिवसेना सांसद शिंदे ने दिया जबाब,कहा-जिनके घर खुद शीशे के हों,वे दूसरों के उपर पत्थर नहीं उछाला करते

जन आशीर्वाद यात्रा में जमा हुई भारी भींड़ को लेकर उठा सवाल..

मंत्री हो या सांसद अथवा आम नागरिक कोरोना नियमावली सबके लिए समान…

एसएन दुबे

कल्याण- जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील द्वारा सड़कों के उपर की गई टिप्पणी को लेकर कल्याण के शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने कहा कि ‘जिनके घर खुद शीशे के हों,वे दूसरों के उपर पत्थर नहीं उछाला करते’ मंत्रीजी पहले अपनी लोकसभा की सड़कों की हालत देख लें फिर दूसरों की बात करें। बतादें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने कल्याण-डोंबिवली की सड़कों को लेकर टिप्पणी किया था, जिसका जबाब शिवसेना सांसद शिंदे ने दिया है। जन आशीवार्द यात्रा में भारी भींड़ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में शिंदे ने कहा कि मंत्री हो या सांसद अथवा आम नागरिक कोरोना नियमावली सबके लिए समान है। किसी के लिए वीआईपी नियम नहीं होता है। बतादें कि जन आशीवार्द यात्रा के दौरान पहले ही दिन कल्याण पूर्व में भारी भींड़ जमा हुई थी। उस समय पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन कोरोना नियमावली को लेकर किसी ने भी भींड़ कम करने की जहमत नहीं उठाई। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब शहर के आम आदमी को कोरोना नियमावली से बांधकर रखा गया है तो एक मंत्री को हजारो लोगों को इकठ्ठा करने की छूट कैसे दी गई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: