
स्वतंत्रता दिवस को लेकर कल्याण स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन जारी, स्टेशन और मेल ट्रेंनों के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर…
डॉग स्कॉट की ली जा रही मदद…
एसएन दुबे
कल्याण- स्वतंत्रता दिवस को लेकर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहरों में जहां ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है वहीं रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्कॉट के ज़रिए सर्च किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी खुद सुरक्षा की जांच करने में लगे हुए हैं, ताकि आतंकियों के किसी प्लान को कामयाब न होने दिया जाए। शुक्रवार को मध्य रेलवे के कल्याण स्टेशन पर डॉग स्कॉट के साथ गहन छानबीन की गई जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह खुद मौजूद रहे। उनके साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को देखा गया। बातचीत के दौरान थाना इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकी घटना किसी को बताकर नहीं होती। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ रेलवे स्टेशन, आने जाने वाली मेल ट्रेनों के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कल्याण और आसपास के स्टेशनों पर अधिकारियों के साथ डॉग स्कॉट की टीम जिम्मी नामक डॉग को लेकर लगातार सर्च कर रही है। सुरक्षा को लेकर सर्च अभियान के तहत भारी संख्या में महिला सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है जो रेलवे स्टेशन की निगरानी में लगी हुई हैं।