
ओबीसी आरक्षण के मामले में इम्प्रियल डेटा को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, देशभर में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
मुथा ने कहा इम्प्रियल डेटा सुप्रीम कोर्ट के हवाले करे केंद्र सरकार…
एसएन दुबे
कल्याण- ओबीसी आरक्षण के मामले में इम्प्रियल डेटा को लेकर कल्याण में कांग्रेसियों ने विरोध जताया। गुरुवार को नायब तहीलदार सुषमा बांगर को निवेदन देने के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश मुथा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दोहरी चाल चल रही है। कभी मंडल तो कभी कमंडल की बात करती है, लेकिन ओबीसी समाज के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जनगणना के आधार पर जो ओबीसी समाज के लिए आरक्षण देने की योजना बनाई थी वह डेटा ही जाहिर नहीं कर रही है। मुथा ने ओबीसी और मराठा आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि जो इम्प्रियल डेटा केंद्र सरकार ने छुपाकर रखा है उसे फौरन सुप्रीम कोर्ट के हवाले कर देना चाहिए। ओबीसी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप सानप ने कहा कि यदि 15 से 30 नवंबर के बीच इम्प्रियल डेटा केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में जमा नहीं करती है तो दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर आंदोलन किया जाएगा। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार नहीं सुनी तो देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कल्याण के तहसीलदार कार्यालय में एमपीसीसी के प्रदेश सचिव प्रकाश मुथा की अगुवाई में ओबीसी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप सानप, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, कांग्रेसी नेता बाबा तिवारी, राजा जाधव, लखपतसिंह राजपूत, सलीम शेख, शिबू शेख, आजम शेख, संगीता भोईर, विद्या चव्हाण, रीना खांडेकर, शिफा महशर पावले तथा मदन जयराज सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।