दो डोस वाले यात्री रेलवे पास के लिए दिखे उत्साहित, मंडल सुरक्षा आयुक्त और एडीआरएम ने किया कल्याण-डोंबिवली का निरीक्षण

दो डोस वाले यात्री रेलवे पास के लिए दिखे उत्साहित, मंडल सुरक्षा आयुक्त और एडीआरएम ने किया कल्याण-डोंबिवली का निरीक्षण

यात्रियों की मदद के लिए लगे रहे मनपाकर्मी..

स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम..

एसएन दुबे

कल्याण- 15 अगस्त से लोकल ट्रेंन में छूट की खबर मिलते ही वेक्सीन के दो डोस लेने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। बुधवार को कल्याण और डोंबिवली में रेलवे पास लेने के लिए लोग कतार में नजर आए। महापालिका के कर्मचारी उनकी मदद कर रहे थे। टिकट खिड़की पर पास लेने वालों की भींड़ लगी हुई थी। यात्रियों को पास देने के लिए रेल प्रशासन ने भी खिड़की पर अतिरिक्त कर्मचारियों का इंतजाम कर रखा था। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव और एडीआरएम श्रीविशाल नाथ ने कल्याण और डोंबिवली स्टेशन का दौरा कर सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कल्याण स्टेशन के डायरेक्टर यशवंत व्हाटकर, कल्याण आरपीएफ के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह तथा स्टेशन प्रबंधक अनूप कुमार जैन सहित रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एक तरफ पास के लिए यात्रियों की भींड़ तो दूसरी ओर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों की संभावित भींड़ के मददे नजर केडीएमसी प्रशासन ने हरेक बड़े स्टेशनों पर अपने कर्मचारी तैनात किए हैं, जो दो डोस लेने वाले यात्रियों का दस्तावेज और पहचान पत्र देखने के बाद उसपर मुहर लगाकर दे रहे थे। क़तार में लगे लोग अपना दस्तावेज दिखाकर खिड़की से पास ले रहे थे,और सुरक्षा बल के जवान उनकी हिफाजत के लिए खड़े थे। महापालिका प्रशासन ने कल्याण में 15 और डोंबिवली में दर्जनों कर्मचारियों को तैनात कर रखा था, ताकि भींड़ न बढ़ने पाए और सभी को नियमतः पास भी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: