
वालधुनी और उल्हास नदी को प्रदुषण मुक्त करने की कवायद, सांसद शिंदे ने सुपुर्द किया केंद्रीय मंत्री को 1208.47 करोड़ का प्रपोजल
पांच शहरों से होकर गुजरती हैं दोनों नदियां…
एसएन दुबे
कल्याण- नमामि गंगे की धरती पर नदियों को प्रदुषण मुक्त करने की उद्देश्य से कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय जल संशाधन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से मुलाकात कर कल्याण लोकसभा के अधीन आने वाली वालधुनी और उल्हास नदी को प्रदुषण मुक्त करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री शेखावत से चर्चा करने के बाद सांसद शिंदे ने वालधुनी नदी को प्रदुषण मुक्त करने के लिए 997.13 करोड़ और उल्हासनदी के लिए 211.34 करोड़ का प्रपोजल तैयार कर उन्हें सुपुर्द किया। बतादें कि कल्याण लोकसभा के अधीन 2 नदियों का समावेश है जो पांच शहरों से गुजरती हैं। नदियां दूषित होने के कारण लोगों की स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए इस गम्भीर मुददे को लेकर शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने केंद्रीय जल संशाधन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से मुलाकात की और नमामि गंगे योजना के तहत इन नदियों के लिए 1208.47 करोड़ का प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को सुपुर्द किया है। ताकि इन नदियों से सप्लाई की जाने वाली पीने का पानी प्रदुषित न रहे।