
आरक्षित जगह पर अवैद्य निर्माण करने वालों की नींद हराम, कई मकान और दुकानों पर चला बुलडोजर…
छुटभैये बिल्डरों में मची खलबली…
एसएन दुबे
कल्याण- महापालिका आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के निर्देश पर केडीएमसी क्षेत्र में अवैद्य निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैद्य निर्माणकर्ताओं की नींद हराम हो गई है। शनिवार को कल्याण पश्चिम के गणपति चौक पर प्रभागक्षेत्र अधिकारी अक्षय गुडधे दल-बल के साथ पहुंचे और महापालिका के आरक्षित जगह पर किए जा रहे अवैद्य निर्माण को जमींदोज कर दिया। इसके अलावा ईंट और पत्थर से जोड़ी गई 7 नींव को ध्वस्त किया। इसी तरह कल्याण पूर्व के ‘ड’ प्रभाग क्षेत्र में प्रभागक्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल ने 2 अवैद्य दुकान और विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के पास 4 शेड एवं 2 स्टालों पर तोड़क कार्रवाई की। बतादें कि अवैद्य निर्माण को लेकर संपूर्ण केडीएमसी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है, जिससे चाल माफियाओं सहित छुट भैये बिल्डरों में खलबली मची है। हाल ही मनपा प्रशासन ने कल्याण पूर्व के ग्रामीण भाग में एक बड़े निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त किया है जिसे लोग लीगल निर्माण समझ रहे थे। महापालिका की इस कार्रवाई से अवैद्य निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मची हुई है और नियमानुसार आयुक्त के आदेशों का पालन किया जा रहा है।