
गटारी के ऐन वक्त पर चोरों ने बनाया वाइन शॉप को निशाना, नकदी सहित लाखो की महंगी शराब लेकर हुए चंपत…
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
एसएन दुबे
कल्याण- कोरोना की वजह से होटल एवं वाइन शॉप पर प्रतिबंध होने के कारण अब चोरों की निगाहें शराब की दुकानों पर टिकी हुई है। गटारी के ऐन वक्त पर चोरों ने एक वाइन शॉप को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखो रुपए की महंगी शराब पर हाथ साफ किया है। घटना कल्याण पश्चिम के संतोषी माता रोड़ की है। 5 से 6 अगस्त के बीच अज्ञात चोरों ने मनीषा वाइन शॉप को निशाना बनाया और शटर का क्लिप तोड़कर दुकान में रखे 68 हजार रुपए नकदी सहित लाखो रुपए मूल्य की महंगी ब्रांडेड शराब की बोतल लेकर चंपत हो गए। भोलेनाथ कालोनी, उल्हासनगर 2 के रहने वाले दुकान मालिक नरेंद्र रामचंद्र दासवानी ने इस घटना की शिकायत कल्याण के महात्मा फुले पुलिस से की है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास में लगे सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुटी है। बतादें कि महाराष्ट्र में गटारी काफी प्रचलित है और गटारी के ऐन वक्त पर वाइन शॉप को निशाना बनाना गटारी से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि कहीं चोरों ने गटारी मनाने के लिए तो नहीं इस वाइन शॉप को निशाना बनाया? इस तरह के अनेको सवाल किए जा रहे जिसका जबाब स्थानीय पुलिस को ढूंढना होगा।