
दो वैक्सीन धारकों को उपनगरीय गाड़ियों में यात्रा की अनुमति देने की मांग, आठ घंटे की नौकरी के लिए बसों में 6 घन्टे का अतिरिक्त सफर
सब कुछ सामान्य है फिर भी उपनगरीय सेवा का लाभ सामान्य जनता को नहीं…
एसएन दुबे
कल्याण- भाजपा की राह पर मनसे भी चल पड़ी है। मनसे भी दो वैक्सीन धारकों को उपनगरीय गाड़ियों में यात्रा करने की अनुमति मांग रही है। हालांकि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि दो से तीन दिन में इस पर फैसला हो जाएगा, बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां भुनाने में लगी हैं। गुरुवार को मनसे का एक प्रतिनिधि मंडल कल्याण के स्टेशन प्रबंधक अनूप कुमार जैन, आरपीएफ इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह और जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल से मिला और निवेदन देकर दो वैक्सीनेशन वाले लोगों को उपनगरीय गाड़ियों में यात्रा की अनुमति देने की मांग की। इस मौके पर मनसे के कल्याण शहर संगठक रूपेश भोईर के अलावा विभाग अध्यक्ष काज़िम शेख, प्रविण राठौड़, हर्षद शेख एवं निमेष शिंदे सहित तमाम लोग मौजूद थे। मनसे शहर संगठक रुपेश भोईर ने कहा कि आम यात्रियों को कोरोना काल की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सब कुछ सामान्य है फिर भी उपनगरीय लोकल सेवा का लाभ सामान्य जनता को नहीं मिल रहा है। आठ घंटे की नौकरी के लिए लोगों को छह से सात घंटे बसों में सफर करना पड़ रहा है। भोईर ने कहा कि जिन नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुकें हैं कम से कम उन्हें तो यात्रा की अनुमति मिलनी चाहिए। जिस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह और स्टेशन अधीक्षक जैन ने कहा कि आपकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी।