
आभूषण चोरी करने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार, 24 घन्टे की भीतर टिटवाला पुलिस को मिली सफलता..
भींडभाड जगहों पर बनाती हैं निशाना…
एसएन दुबे
कल्याण- एक महिला के बैग से आभूषण चुराकर फरार हुई 2 महिलाओं को टिटवाला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार टिटवाला की रहने वाली 50 वर्षीय पार्वतीबाई बोराडे सोमवार को टिटवाला मार्केट में खरीदारी कर रही थी। उसी दौरान एक अज्ञात महिला ने हाथ में पकड़े बैग को ब्लेड से काट दिया और 52 हजार रुपए मूल्य की करीब 2 तोले सोने का आभूषण चुरा लिया। पता चलने पर महिला ने टिटवाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।मामला दर्ज कर जब जांच-पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि ये गिरोह आंबिवली का रहने वाला है। टिटवाला पुलिस आरोपी महिलाओं की पहचान कर आंबिवली निवासी ज्योति अनिल धोत्रे और 35 वर्षीय पिंकी मनोज सालुंखे को गिफ्तार कर लिया। टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजु बंजारी के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक काजोल यादव की टीम ने महज 24 घन्टे के भीतर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।