
घर से भागी हुई 12 साल की लड़की को पुलिस की सहयोग से टिकिट निरीक्षक ने सुरक्षित घर भिजवाया…
यात्रा के दौरान बिना टिकिट पकड़े जाने पर हुआ खुलासा…
मुंबई में कहां जाना है यह भी मालुम नहीं था…
एसएन दुबे
कल्याण- घर से नाराज होकर निकली एक 12 साल की नाबालिग लड़की को टीटीई ने न सिर्फ गलत हाथों में जाने से बचाया बल्कि रेलवे पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित घर भी भिजवाया। लड़की उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली है। उसके परिजन मुंबई में रहते हैं लेकिन उसे यह भी नहीं मालुम था कि मुंबई में जाना कहां है। भला हो उस टिकिट निरीक्षक का जिसने टिकट चेक करते समय लड़की को देख लिया और आरपीएफ के हवाले किया ताकि लड़की अपने परिजनों से मिल सके। बताया जाता है कि सोमवार 2 अगस्त की रात पवन एक्सप्रेस में एक 12 वर्षीय लड़की बिना टिकट यात्रा करते हुए पाई गई। टिकट निरीक्षक राजेंद्र ओझा ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर छोड़कर भागी हुई है। टिकट निरीक्षक ओझा और उनके सहयोगियों ने बच्ची को खाना खिलाया और पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बनारस की रहने वाली है और मुंबई जा रही है। मुंबई में कहां जाना है यह भी उसे पता नहीं था। सुरक्षा की दृष्टिकोण से फौरन टिकट निरीक्षक ओझा ने उस लड़की को नाशिक रेलवे पुलिस के हवाले किया ताकि परिजनों का डिटेल निकाल कर उनके हवाले किया जा सके। ट्रेंन के यात्रियों ने टिकट निरीक्षक ओझा का धन्यवाद करते हुए कहा कि अच्छा हुआ लड़की किसी गलत हाथ में नहीं पड़ी वरना उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती?