
सीट दिलाने के नाम पर यात्री को लूटने वाले दो लूटेरे मुंबई के नागपाड़ा से गिरफ्तार…
12 घन्टे के भीतर क्राइम ब्रांच की युनिट 3 को मिली सफलता…
एसएन दुबे
कल्याण- ट्रेंन में सीट दिलाने के नाम पर दो युवकों ने एक यात्री को चाकू दिखाकर लूट लिया और फरार हो गए। घटना कल्याण की है। शिवकुमार यादव नामक यात्री शुक्रवार को ट्रेंन पकड़ने के लिए कल्याण आया। उसे बिहार जाना था। बुकिंग ऑफिस के पास टिकिट लेते समय दो युवक आए और बोले तू हम लोगों के साथ विद्याविहार चलो वहां ट्रेंन में सीट मिल जाएगी। दोनों बदमाश शिवकुमार को लेकर विद्याविहार गए और वहां चाकू दिखाकर यात्री को लूट लिया। शिवकुमार ने इस घटना की शिकायत कल्याण जीआरपी से की। यात्री की शिकायत पर कल्याण क्राइम ब्रांच की युनिट 3 ने सीसीटीवी की मदद से उक्त दोनों युवकों की तलाश सुरू की। बारह घन्टे के भीतर एपीआई ए.सी.शेख की टीम ने मुंबई के नागपाड़ा से मोहम्मद नदीम रफीक शहा उर्फ थापा और मुकेश राजेश पिंपलीसकर उर्फ लवली को गिरफ्तार कर लूटी गई माल को बरामद कर लिया। दोनों आरोपी मुंबई के कमाठीपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की युनिट 3 ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कल्याण जीआरपी के हवाले कर दिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।