
चिठ्ठी का जबाब नहीं देते मनपा के कनिष्ठ अधिकारी- अप्पा शिंदे
टीकाकरण केंद्र बढ़ाने के साथ आयुक्त से की शिकायत…
आयुक्त ने दिया टीकाकरण केंद्र और मोबाइल वैन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन..
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण में टीकाकरण की दिक्कत को लेकर राकांपा की जिला इकाई ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देते हुए फौरन सेंटर बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद कल्याण मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक एवं राकांपा के जिलाध्यक्ष अप्पा शिंदे ने कहा कि छोटे व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए फौरन टीकाकरण केंद्र बढ़ाया जाय। मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही टीकाकरण केंद्र और मोबाइल टीकाकरण वैन उपलब्ध कराया जाएगा। शिंदे ने शनिवार-रविवार दो दिनों की बंदी के मामले में एक दिन दुकानें चालू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने मनपा के कनिष्ठ अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि कनिष्ठ अधिकारी न तो पत्रों का जबाब देते हैं और ना ही किसी शिकायत पर कार्रवाई होती है। टीकाकरण केंद्र की मांग को लेकर राकांपा के प्रतिनिधि मंडल में जिला कार्याध्यक्ष वंडारशेठ पाटील के अलावा डोंबिवली विधानसभा अध्यक्ष सुरेश जोशी,अर्जुन नायर और शरद गवली सहित राकांपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।