सेवानिवृत्त होते ही सहायक संचालक ने किया खुलासा,मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार फुट निर्माण अनलीगल

सेवानिवृत्त होते ही सहायक संचालक ने किया खुलासा,मोहन अल्टिजा में 40 से 50 हजार फुट निर्माण अनलीगल…

खुलासा होते ही मनपा मुख्यालय में मचा हड़कंप…

एसएन दुबे

कल्याण- केडीएमसी मुख्यालय में 30 जून को सेवानिवृत्त हुए नगररचना विभाग के सहायक संचालक मारुति राठौर ने आखिरकार मोहन अल्टिजा के विषय में राज खोल ही दी। पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोहन ग्रुप की बहुमंजिली हेलीपेड वाली इमारत मोहन अल्टिजा में कुल करीब ढाई लाख फुट निर्माण हुआ है जिसमें 40 से 50 हजार फुट अनलीगल है। बतादें कि कल्याण पश्चिम के गांधारी में बने मोहन ग्रुप की मोहन अल्टिजा नामक इमारत को अवैद्य बताते हुए मोहन ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र लालचंदानी के ही भाई महेश लालचंदानी ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। शुक्रवार शाम को नगररचना विभाग के सहायक संचालक राठौर के सेवानिवृत्ति पर इसका खुलासा होते ही मनपा मुख्यालय में हड़कंप मच गया। अब सवाल यह उठता है कि जब मनपा प्रशासन 40 से 50 हजार फुट अवैध निर्माण की बात कह रही है तो उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा है? क्या 40 से 50 हजार स्क्वायर फुट अवैद्य निर्माण एक दिन में हुआ होगा। इस तरह के कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब तत्कालीन अधिकारियों को देना होगा। नगररचना विभाग के एक अधिकारी ने जब रिटायर होते ही इसका खुलासा कर दिया तो अवैद्य निर्माण के मामले में मोहन ग्रुप के भागीदारों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो भवन निर्माता के साथ इस गोरख धंधे में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: