
केडीएमसी के सहयोग से नाना साहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान ने लगाए 2650 पेंड़…
शनिवार-रविवार को 600 और पेंड लगाने का संकल्प…
एसएन दुबे
कल्याण- डा.नाना साहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान केडीएमसी के सहयोग से अब तक 2650 पेंड लगा चुकी है। अगामी शनिवार और रविवार को कल्याण के पत्रीपुल से लेकर ठाकुर्ली तक 600 पेंड लगाने का संकल्प प्रतिष्ठान ने लिया है। प्रतिष्ठान द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार तीर्थरूप पद्मश्री अप्पा साहब धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में केडीएमसी कमिश्नर डा.विजय सुर्यवंशी, विधायक विश्वनाथ भोईर, भाजपा विधायक गणपत गायकवाड, महेश गायकर, नवीन गवली और कुणाल पाटील के उपस्थिति में 26 जून से लेकर अब तक 2650 पौधे लगाए जा चुके हैं। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टिकोण से यह अत्यंत सराहनीय कार्य है,जिसमें अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी हांथ बटाना चाहिए। शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर ने कहा कि प्रतिष्ठान ने काफी अच्छा काम किया है और इससे शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। नाना साहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को नियमित रूप से यह काम किया जा रहा है और बरगद, आम, कटहल, जामुन, पिपल, कोकम और रक्तचंदन इत्यादि के साढ़े छब्बीस सौ पेंड लगाए जा चुके हैं।