
डोंबिवली के रिबोफाम लेबोरेट्री कंपनी में अधिकारियों ने ठोंका ताला…
हरे कलर की रसायनिक पदार्थ बहाने का मामला…
बिजली और पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश जारी…
एसएन दुबे
कल्याण- डोंबिवली एमआईडीसी स्थित गांधीनगर नाला से बहते हुए हरे पानी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़क कार्रवाई करते हुए ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी में ताला ठोंक दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को हरे कलर की रसायनिक पानी बहने की खबर सुनने के बाद केडीएमसी कमिश्नर डा.विजय सुर्यवंशी ने फौरन अमल में लेते हुए एमआईडीसी और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सचिव अशोक शिंगारे को सूचना दी। उसके बाद एमआईडीसी और एमपीसीबी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया। अधिकारियों के अनुसार ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ कंपनी का रसायनिक पानी स्टॉर्म वाटर के ड्रेनेज पाइप लाइन से बह रहा था। बतादें कि इसके पहले भी डोंबिवली एमआईडीसी के एक केमिकल कंपनी से गुलाबी कलर का रसायनिक पदार्थ चोरी से बहाने का मामला उजागर हो चुका है,जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब ‘रिबोफाम लेबोरेट्री’ नामक कंपनी का मामला उजागर हुआ है जिसने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल से कोई परमीशन नहीं लिया था। इसलिए कंपनी में ताला लगाने के बाद उसका बिजली और पानी आपूर्ति भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।