
सरयूपारीण ब्राम्हण मंच की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान…
एसएन दुबे
कल्याण- सरयूपारीण ब्राम्हण मंच फाउंडेशन की ओर से संस्था के सहकारी एवं उत्तरभारतीय समाज के अग्रणी अमित तिवारी का जन्म दिन एवं सम्मान समारोह कल्याण के जोशीबाग स्थित यशोदा हाल में मनाया गया। इस मौके पर विशेष रूप से समाजरत्न विजय पंडित,अग्रवाल कालेज के वाइस प्रिंसपल आर.बी.सिंह,सोनवने कालेज के ट्रस्टी श्रीचंद केशरवानी, दिलबाग सिंह, प्रोफेसर डा.मनीष मिश्रा, महिला अपंग बाल विकास संस्था की चेयरमैन नूतन पांडे, सचिव कविता पांडे,माधवी पवार,संध्या जाधव, प्रिया जाधव, शिवानी गोरे, राम लोलाराख मिश्रा,लाल पंडित,अनुभव मिश्रा एवं राज पंडित सहित तमाम लोग मौजूद थे। सरयूपारीण ब्राम्हण मंच फाउंडेशन के सहकारी अमित तिवारी को लोगों ने जन्म दिन की बढ़ाई दी,और समाजरत्न डा.विजय पंडित ने उनका सम्मान किया। समारोह में सरयूपारीण ब्राम्हण मंच फाउंडेशन से जुड़े एवं समाज के अग्रणी कार्यकर्ताओं को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। विजय पंडित ने अतिथियों का स्वागत करने के बाद सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।