कल्याण की बेटी अंतरिक्ष में भरेगी उड़ान,सिस्टम इंजीनियर के रूप में रॉकेट की हिस्सा होगी ‘संजल’

कल्याण की बेटी अंतरिक्ष में भरेगी उड़ान,सिस्टम इंजीनियर के रूप में रॉकेट की हिस्सा होगी ‘संजल’

20 जुलाई 21को अंतरिक्ष उड़ान

एसएन दुबे

कल्याण- कल्याण की एक बेटी अंतरिक्ष में उड़ान भरने जा रही है। 20 जुलाई 2021 को ब्लू ओरिजिन कंपनी का राकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा जिसमें कल्याण की रहने वाली संजल गावंडे सिस्टम इंजीनियर के रूप में रॉकेट की हिस्सा होंगी। संजल गावंडे कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी की रहने वाली है। अंतरिक्ष में जाने के लिए दुनियाभर से जिन दस लोगों का चयन किया गया है उसमें संजल गावंडे का भी नाम है। संजल के माता-पिता सेवानिवृत हो चुके हैं। पिता अशोक गावंडे कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका में कार्यरत थे और मां सुरेखा गावंडे एमटीएनएल में काम करती थी। संजल माता-पिता की इकलौती संतान हैं। संजल की पढ़ाई कोलसेवाड़ी के मॉडल स्कूल में हुआ है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई उसने बिड़ला कॉलेज से की है। सन 2011 में संजल नें मुंबई विश्वविद्यालय से मकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया। उसके बाद अमेरिका की मिशिगन टेक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की। आकाश में उड़ने की दृढ़ इच्छा रखने वाली संजल नें हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस हासिल कर कामर्शियल पायलट बनी। उसके कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उसे न्यू शेफर्डयान के लिए चयन हुआ है। संजल की इस उपलब्धि पर कल्याण डोंबिवली सहित पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है। संजल के पिता अशोक गावंडे ने कहा कि जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी को वहां की सरकार ने अंतरिक्ष यात्रा की अनुमति दे दी है और 20 जुलाई 2021 को राकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: