
बीजेपी के कुछ नेता झूठ बोलकर जनमानस में भ्रम फैला रहे – सांसद शिंदे
कल्याण में शिवसेना जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ..
एसएन दुबे
कल्याण- राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित शिवसेना जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कल्याण पूर्व में खडेगोलवली के महिला बचत गट भवन में की गई। इस मौके पर कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे, शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल लांडगे, स्थानीय नगरसेवक एवं कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के पूर्व महापौर रमेश जाधव के अलावा पूर्व नगरसेवक हर्षवर्धन पलांडे, पूर्व नगरसेविका रेखा जाधव, शाखा प्रमुख प्रमोद परब, राधिका गुप्ते और कामेश जाधव सहित तमाम लोग मौजूद थे। बतादें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 12 से 24 जुलाई तक राज्यभर में शिवसैनिकों से जनसंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की है। सोमवार को जनसंपर्क अभियान की सुरुआत कर राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को अवगत कराया गया। सांसद शिंदे ने कहा कि बीजेपी के कुछ तथाकथित नेता झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं। इसलिए इस अभियान के तहत लोगों को हकीकत से रू-बरू कराना जरूरी है। शिवसेना के कल्याण जिलाप्रमुख गोपाल लांडगे ने कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को आगे आकर इस मुहिम को जोर-शोर से चलाना चाहिए ताकि महाराष्ट्र सरकार की उपलब्धियों को लोग जान सकें। इस अभियान के दौरान मराठा मावळा मंडल के अध्यक्ष सचिन आलंगे ने पार्टी में काम करने की इच्छा जाहिर की, जिन्हें सांसद श्रीकांत शिंदे और जिलाप्रमुख गोपाल लांडगे के हाथों नियुक्ति पत्र देकर पार्टी में शामिल किया गया। जनसंपर्क अभियान में उपस्थित अतिथियों का स्वागत के बाद स्थानीय नगरसेवक रमेश जाधव ने आभार व्यक्त किया।