कोविड नियमों की धज्जी उड़ाने वाले आधा दर्जन बार एवं होटल शील, के.के.वाइन शॉप सहित कई दुकानों पर लगा जुर्माना

कोविड नियमों की धज्जी उड़ाने वाले आधा दर्जन बार एवं होटल शील, के.के.वाइन शॉप सहित कई दुकानों पर लगा जुर्माना..

शनिवार-रविवार बंदी होने के बावजूद भी कर रहे थे मनमानी..

एसएन दुबे

कल्याण- कल्याण में कोविड नियमों की धज्जी उड़ाने वाले बार एंड रेस्टोरेंट तथा वाइन शापों पर जमकर कार्रवाई की गई है। शनिवार-रविवार बंदी होने के बावजूद भी कल्याण पश्चिम में वाइन शॉप, होटल और बार वालों का मनमानी चल रहा था। जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी। शनिवार को महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार के निर्देश पर अतिक्रमण दल ने 5 होटलों को शील किया। शील किए गए होटलों में कल्याण स्टेशन के बाहर दीपक होटल, दीक्षा बार एवं रेस्टोरेंट,राज पैलेस बार, बंदिश पैलेस बार और सांईपूजा बार का नाम शामिल है। उसी तरह कल्याण एसीपी आफिस के बगल में के.के.वाइन शाप से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मनपा की जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले ने बताया कि एक सिरमिक की दुकान के अलावा मोमीन टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान पर कार्रवाई की गई। इस तरह कुल जहां 5 होटल एवं बार-रेस्टोरेंट को शील किया गया। वहीं कई दुकानों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। बतादें कि केडीएमसी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को पूर्णतः बंदी घोषित किया गया है। सोमवार से शुकवार तक सुबह से शाम 4 बजे तक ही दुकानों को परमीशन दी गई है, लेकिन कोविड नियमों को ताक पर रखकर कुछ दुकानदार और होटल व्यवसायी मनमानी कर रहे थे। इसलिए होटल, बार एवं वाइन शापों पर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: