आयुक्त के स्वागत के बाद पुनर्जीवित हुई कल्याण कांग्रेस

आयुक्त के स्वागत के बाद पुनर्जीवित हुई कल्याण कांग्रेस…

गुटबाजी के कारण दमतोड़ रही जिला कांग्रेस इकाई..

पार्षद चुनाव देख सक्रिय हुए नेता….

एसएन दुबे

कल्याण- पार्षद चुनाव के मददे नजर कांग्रेस पार्टी भी कल्याण में नजर आने लगी है। गुटबाजी के कारण कल्याण कांग्रेस इकाई तीन गुटों में बंट चुकी है। तीनों गुट अलग-अलग होकर अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। पिछले एक दशक से पार्टी में सक्रियता न के बराबर है इसलिए केडीएमसी के 122 वार्डों में कांग्रेस 4 पर सिमटकर रह गई है। कोविड काल में पार्टी कार्यकर्ताओं का कहीं अता-पता नहीं था लेकिन सोमवार को दमतोड़ रही पार्टी के नेता अचानक कल्याण मनपा मुख्यालय पहुंचे और मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी का स्वागत किया। बतादें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी और कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के एवज में हरेक पार्टी के नेता और शहर के तमाम बुद्धिजीवी और व्यापारी संगठन केडीएमसी प्रशासन का स्वागत कर अभिवादन कर चुके हैं, तो भला कांग्रेस पार्टी पीछे कैसे रह सकती है। कल्याण में दमतोड़ रही कांग्रेस पार्टी क्या सत्कार के बाद पुनर्जीवित हुई है। इस तरह के अनेकों सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जबाब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ढूंढना होगा। अन्यथा आगामी चुनाव में फिर से मुंह की खानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: