
डूबते हुए युवक की जान बचाने के लिए थानेदार ने लगाई नहर में छलांग,
बस्ती जिले के सोनहा थाने की घटना…
थाना प्रभारी के अदम्य साहस एवं वीरता को देख पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित…
एसएन दुबे
मुंबई- पानी में डूबते हुए एक युवक की जान बचाने के लिए जानपर खेलकर नहर में छलांग लगाने वाले बस्ती जिले के सोनहा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा के दिलेरी और बहादुरी का चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। बतादें कि सोमवार 5 जुलाई 2021को सुबह करीब 10 बजे के दरम्यान सोनहा थाना अन्तर्गत नरखोरिया गांव के पास एक युवक नहर में डूब रहा था। सोनहा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्र डूबते युवक को बचाने के लिए जानपर खेलकर वर्दी में ही कूद पड़े। बच्चा डूब रहा था और उसे बचाने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर तक गहरी नदी में तलाशते रहे। शायद ईश्वर को मंजूर नहीं था। इसलिए जब तक युवक हाथ में आया तब तक देर हो चुकी थी। थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा की अदम्य साहस एवं वीरता को देखते मंगलवार 6 जुलाई 2021 को बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए रामकृष्ण मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। साथ ही आरक्षी विवेक कुमार यादव, आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी विनय कुमार को भी सम्मानित किया गया जो घटना के दरम्यान थाना प्रभारी के मनोबल को बढ़ाते हुए उनका साथ दिया। बतादें कि सोनहा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा मूलरूप से जिगिना मिश्र,थाना भटनी जनपद देवरिया के निवासी हैं, और उनके गृहगांव में भी उनके बहादुरी की चर्चा हो रही है। थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरा एक ही मकसद था डूबते हुए युवक को बचाना। मैंने भरपूर कोशिश भी किया लेकिन शायद ईश्वर को मंजूर नहीं था।