
टीटियों की सतर्कता से पैसों से भरा बैग यात्री को मिला वापस..
भारतीय मुद्रा के साथ अफगानिस्तानी करेंसी और यूएस डॉलर सहित पासपोर्ट आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज…
एसएन दुबे
कल्याण- राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक टीटीई ने ईमानदारी का मिसाल पेश किया है। टीएस राजेंद्र कुमार आर्य की वजह से ट्रेन में छूटा पैसों से भरा बैग यात्री को वापस मिल सका। बैग में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ अफगानिस्तान की करेंसी और यूएस डॉलर के अलावा कुछ जरूरी कागजात भी थे। बतादें कि रविवार को ट्रेंन नम्बर 01222 निजामुद्दीन- मुंबई राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई। कल्याण के रहने वाले टीएस राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि ट्रेंन के फर्स्ट एसी में निजामुद्दीन स्टेशन से एक यात्री बैठा। उसके साथ कुछ और लोग भी कूपे में बैठे थे। झांसी रेलवे स्टेशन पर वह लोग उतर गए। लेकिन उनका एक बैग ट्रेंन में ही छूट गया। ड्यूटी कर रहे टीएस आर्या और मनोज सिन्हा ने बैग देखा तो उन्होंने अपने अन्य सहकर्मी जी.एस.दुग्गल और अमित सिंह को बताया। टीटीई स्टाफ ने इस बात की जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ और एक अन्य यात्री की मौजूदगी में जब बैग को खोला गया तो उसमें 8 हजार 500 भारतीय रूपए, 4 हजार अफगानिस्तानी करेंसी और 740 अमेरिकी डॉलर के अलावा एक पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव और पर्स बरामद हुआ। आरपीएफ और यात्री की मौजूदगी में टीटीई स्टाफ ने भोपाल की रेलवे पुलिस को यह बैग सुपुर्द किया। भोपाल रेलवे पुलिस ने यात्री को तलाश कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद खोया हुआ बैग यात्री को वापस कर दिया।