
महिला यात्री को झांसा देकर बैग लेकर फरार होने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 2 लाख 14 हजार 550 का आभूषण मोबाइल और नकदी बरामद
कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई…
एसएन दुबे
कल्याण- घर से नाराज होकर कल्याण से लखनऊ जा रही एक महिला का बैग लेकर फरार होने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने लाखो रुपए का आभूषण और नकदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह घटना 2 जून की है। भिवंडी की रहने वाली सोनी बानो नामक महिला घर से लखनऊ जाने के लिए निकली थी। कल्याण स्टेशन पर एक अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने बानो से पूछा कहां जाना है। लखनऊ का नाम सुनकर उस चोर ने कहा कि हमें भी लखनऊ ही जाना है। यह कहकर उसने सोनी बानो नामक महिला को उसने विश्वास में ले लिया और बानो के बाथरूम जाते ही गहनों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। महिला की शिकायत के बाद वरिष्ठों के निर्देश पर कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच ने जांच सुरू की। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में एपीआई ए.सी.शेख और सहायक पुलिस निरीक्षक साठे की टीम को रवाना किया गया। सीसीटीवी को आधार बनाते हुए एपीआई ए.सी.शेख की टीम मुंबई के नलबाजार पहुंची और मुन्नवर रफी खान पठान नामक शातिर चोर को दबोच लिया। कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच युनिट 3 के एपीआई ए.सी.शेख ने कहा कि वारदात में लिप्त चोर को महज 3 घन्टे के भीतर गिरफ्तार कर उसके पास से महिला की बैग सहित 2 लाख 14 हजार 550 रुपए मूल्य के आभूषण मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया गया है।