
मोबाइल चुराकर गूगल पेय से पत्नी के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाला शातिर चोर पत्नी सहित हवालात में..
रेलवे क्राइम ब्रांच की युनिट 3 ने किया खुलासा…
एसएन दुबे
कल्याण- यात्री का मोबाइल फोन चुराकर गूगल पेय के ज़रिए पत्नी के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाले शातिर चोर को कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। बताया जाता है कि 26 जून को रसब शहा नामक यात्री सीएसटी से डोंबिवली आए। लोकल से उतरने के बाद शहा ने देखा कि पाकिट से उनका मोबाइल फोन गायब है। चोर ने मोबाइल फोन चुराने के बाद गूगल पेय के माध्यम से अपने पत्नी के खाते में 23 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया। शहा ने इस घटना की शिकायत डोंबिवली जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। वरिष्ठों के निर्देश पर यह मामला रेलवे क्राइम ब्रांच कल्याण युनिट 3 को सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में एपीआई शेख की टीम ने जांच पड़ताल सुरू किया। युनिट 3 के एपीआई शेख बताया कि कॉसमस बैंक से शिकायतकर्ता का डिटेल निकालने के बाद पता चला कि उनके खाते से 23 हजार रुपए निकाले गए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने जिस खाते में पैसा ट्रांसफ़र हुआ था उसका डिटेल निकलवाया और मुंब्रा से शबीना कासिम शेख नामक महिला को ताबे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस खाते में पैसा आया है वो उसी का एकाउंट है। बाद में शबीना को डोंबिवली लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुख्य आरोपी मोहम्मद कासिम मोहम्मद जलाल शेख को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी। जैसे ही मोहम्मद कासिम मोहम्मद जलाल शेख का सुराग मिला एपीआई शेख की टीम ने उसे दबोच लिया।