स्कूल-कालेजों में नशामुक्ति अभियान चलाना बेहद जरूरी- प्रकाश मुथा

स्कूल-कालेजों में नशामुक्ति अभियान चलाना बेहद जरूरी- प्रकाश मुथा…

नशा के विरोध में सामूहिक सेमिनार…

एसएन दुबे

कल्याण- अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्थाओं द्वारा कल्याण के स्वामीनारायण हाल में एक सामूहिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नए पीढ़ी के बच्चे ड्रग्स आदि के शिकार हो रहे हैं। इन बच्चों को सही समय पर नहीं रोका गया तो इनकी भविष्य बर्बाद हो सकता है। मुथा ने कहा कि हरेक स्कूल कालेज में नशामुक्ति के उपर अभियान चलाकर बच्चों को जनजागृत करना जरूरी है। इस मौके पर युवा समाजसेवी रूपेश भोईर, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, ओमप्रकाश पांडे, एड.पेश इमाम, उषा गुप्ता, बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के एपीआई केंजले, एलान वर्मावाला, आजम शेख और वजाहत खान सहित तमाम लोग मौजूद थे। असमर्थ नागरिक सेवाभावी संस्था और पीपुल्स मूवमेंट्स ऑफ अगेंस ड्रग्स के वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुए नशा विरोधी अभियान को तेज करने की बात कही। उषा गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति या संस्था की नहीं है, बल्कि इसके लिए हम सभी को संगठित होकर लड़ना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज ड्रग्स का मकड़जाल देशभर में फैला हुआ है और इसे रोकना हरेक व्यक्ति का कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: