आरपीएफ ने कसा दलालों पर शिकंजा, कल्याण में महारत हासिल करने वाले दलाल सहित चार गिरफ्तार

आरपीएफ ने कसा दलालों पर शिकंजा, कल्याण में महारत हासिल करने वाले दलाल सहित चार गिरफ्तार..

गुंडे-मवाली और चोर-उचक्कों पर सुरक्षा बल की कड़ी नजर…

एसएन दुबे

कल्याण- टिकट दलालों पर शिकंजा कसते हुए कल्याण आरपीएफ ने चार दलालों को गिरफ्तार किया है जिसमें अक्षय नामक एक शातिर दलाल भी शामिल है जिसका स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उसके मकड़जाल का खुलासा हुआ था। कल्याण आरपीएफ के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमें इसकी भनक मिली थी और कई दिनों से वाच किया जा रहा था। सारी जानकारी निकालने के बाद अक्षय कुशवाहा, लक्ष्मी भाजी मार्केट कल्याण पश्चिम, सिकंदर इस्माइल खान, जेतवन नगर टेकड़ी आंबिवली, अशोक पंडित सावले, नेवालीनाका हाजीमलंग रोड कल्याण पूर्व और गौतम शशीराव कांबले, जेतवन नगर टेकड़ी आंबिवली नामक चार दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर कई सारे टिकट बरामद किए गए हैं। बतादें कि अक्षय नामक दलाल कई बार पकड़ा जा चुका है। एक बार इसका स्टिंग ऑपरेशन भी हो चुका है जिसमें दलाली का मकड़जाल खुलकर सामने आया था। बताया जाता है कि आईपीएफ भूपेंद्र सिंह के आने के बाद कल्याण में धर-पकड़ का सिलसिला तेज हो गया है और दलाल सहित स्टेशन परिसर में घूमने वाले गुंडे-मवाली और चोर-उचक्कों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार पकड़े गए दलालों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आईपीएफ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: