
वेतन को लेकर सफाईकर्मियों ने किया काम बंद आंदोलन,तीन महीनों से नहीं मिली है एक भी फूटी-कौड़ी..
केडीएमसी ने कहा- ठेकेदार की मनमानी पर लगेगा लगाम...
एसएन दुबे
कल्याण- बुधवार सुबह वेतन को लेकर सफाईकर्मियों ने काम बंद आंदोलन किया। आंदोलन की वजह से कल्याण और डोंबिवली में जगह-जगह कचरों का अंबार देखा गया। बताया जाता है कि ठेके पर काम करने वाले सफाईकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन को लेकर सफाईकर्मियों ने महापालिका के 6 प्रभाग क्षेत्रों में अचानक बुधवार को काम बंद कर वेतन की मांग करने लगे। विनोद बाबुराव गायकवाड नामक एक कर्मचारी ने कहा कि 8 से 9 हजार रुपए पगार है वह भी समय पर नहीं मिलता है। महापालिका में जाओ तो कहते हैं ठेकेदार से बात करो और ठेकेदार कहता है महापालिका ने अभी दिया ही नहीं?तो आखिर हम लोग किसके पास जाएं। वहीं हीरा भोईर नामक एक कामगार ने कहा कि पीएफ और अन्य सुविधाओं की बात दूर है रात दिन मेहनत कर शहर का कचरा उठाने के बाद भी समय पर पगार नहीं मिल रहा है। बतादें कि केडीएमसी प्रशासन ने शहर का कचरा उठाने का ठेका आरएनबी कंपनी को दिया है। आरएनबी कंपनी ने लगभग 250 कामगारों को कचरा उठाने के लिए काम पर रखा है। आज-कल करते करते तीन महीना बीत गया मगर कचरा उठाने वाले सफाईकर्मियों को ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया है, इसी कारण नाराज सफाईकर्मियों ने काम बंद आंदोलन किया। वहीं केडीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी पर लगाम लगाया जाएगा।