
पहचान छुपाकर रह रही महिला की असलियत उजागर,चार साल पहले प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर रचा था षणयंत्र…
दो थानों की पुलिस को था तलाश…
कल्याण पुलिस ने किया पर्दाफाश...
एसएन दुबे
कल्याण- प्रेमी के साथ सांठ-गांठ करके चार साल पहले यात्रा के दौरान अचानक मनमाड़ से गायब हुई महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कल्याण पुलिस ने उसके असलियत का खुलासा किया है। दरअसल पुलिस ने जिस ‘सना शेख’ नामक महिला को गिरफ्तार किया है उसका असली नाम ‘सीमा संदीप कोष्टी’ है। वह शादी-शुदा है। अंबरनाथ की रहने वाली ‘सीमा संदीप कोष्टी’ एमआईडीसी के एक कंपनी में काम करती थी। उसी कंपनी में कल्याण का रहने वाला शहबाज शेख नामक 22 वर्षीय युवक भी काम करता था। चार साल पहले मई 2017 में शहबाज शेख नामक युवक के प्रेमजाल में फंसकर सीमा ने लापता होने की साजिश रची थी। बाद में दोनों ने चुपके से निकाह कर लिया और नाम बदलकर भिवंडी के कोनगांव में रह रहे थे। दरअसल ‘सना’ मनमाड़ से गायब हुई थी और शहबाज कल्याण से गायब हुआ था इसलिए दोनों थानों की पुलिस को इनकी तलाश थी। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद सानप ने बताया कि दो दिन पूर्व शहबाज के चाचा की देहांत हुई थी, इसलिए अपने चाचा के इंतकाल की खबर सुनकर शहबाज और सना कल्याण के रोहिदासवाड़ा में उनके घर आए थे। इस बात की भनक जब बाजारपेठ के पुलिसकर्मी अत्तार शेख को लगी तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एपीआई प्रमोद सानप और अत्तार शेख के साथ पुलिसकर्मी रोहिदासवाडा पहुंचे और सीमा कोष्टी उर्फ सना और शहबाज शेख को ताबे में लेकर चार साल पुराने मामले का पर्दाफाश किया।