
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली हत्यारिन पत्नी सहित तीन गिरफ्तार, कल्याण क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा..
तीनों आरोपी मानपाड़ा पुलिस के हवाले…
एसएन दुबे
कल्याण- प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली हत्यारिन पत्नी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर कल्याण क्राइम ब्रांच ने आगामी कार्रवाई के लिए मानपाड़ा पुलिस के हवाले किया है। यह घटना 2 जून की है। इस मामले में 4 जून को पत्नी ने ही अपने पति प्रवीण पाटील के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। क्राइम ब्रांच युनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 2 जून को मृतक प्रवीण की पत्नी लक्ष्मी प्रवीण पाटील अपने प्रेमी अरविंद उर्फ मारी राम तथा उसके दोस्त सनी सागर के साथ बज्रेश्वरी घूमने गई थी। उस रात लक्ष्मी प्रेमी अरविंद के घर पर रुक गई। उसने अपने प्रेमी को बताया कि उसका पति प्रवीण उसे रोज प्रताड़ित करता है। इस बात से नाराज प्रेमी अरविंद उर्फ मारी राम उसके पति को समझाने के लिए अपने घर लेकर आया। वहां अपनी पत्नी लक्ष्मी को देखकर प्रवीण आग बबूला हो गया। दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में अरविंद उर्फ मारी राम और दोस्त सनी सागर तथा पत्नी लक्ष्मी नें पहले तो प्रवीण को लात घूंसों से पिटा और उसके बाद धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को चटाई में लपेट कर उसे बदलापुर-कर्जत मार्ग पर शेलू के पास नाले में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जान ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान में विरोधाभास की वजह से जब काल रिकार्ड की जांच की गई तो शक की सुई मृतक की पत्नी लक्ष्मी पर गई। गहराई से पूछताछ करने के बाद खुलासा हुआ कि प्रवीण की हत्या उसकी पत्नी लक्ष्मी और प्रेमी अरविंद उर्फ मारी राम तथा मारी का दोस्त सनी सागर ने ही किया है। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन के अलावा पीआई विलास पाटिल, एपीआई भूषण दायमा,पीएसआई नितिन मुदगुन,पीएसआई शरद पंजे और पीएसआई मोहन कलमकर आदि पुलिस अधिकारियों ने विशेष भूमिका निभाई।