
बुलेट से निकलने वाली तेज आवाज कमजोर दिल वालों के लिए बना घातक, ट्रैफिक पुलिस ने की 104 बुलेट चालकों पर कार्रवाई
निकाली गई साइलेन्सरों को रोलर से ध्वस्त करेगी ट्रैफिक पुलिस…
एसएन दुबे
कल्याण- सड़कों पर दौड़ती हुई बुलेट मोटर सायकिल से निकलने वाली पटाखों जैसी तेज आवाज लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हार्ट के रोगियों एवं कमजोर दिल वालों के लिए यह घातक साबित हो रही है। कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बुलेट चालक तेज आवाज वाली साइलेंसर लगाकर चलना अपनी शान समझते हैं। साउंड पॉल्युशन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कल्याण यातायात पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। पिछले तीन दिनों में मोडिफाई की हुई 104 साइलेन्सरयुक्त बुलेट मोटरसायकिल पर कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक विभाग के इंचार्ज सुखदेव पाटील ने कहा कि डीसीपी बालासाहेब पाटील और कल्याण ट्रैफिक के एसीपी उमेश माने पाटील के मार्गदर्शन में हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि साउंड पॉल्युशन कम हो और दिल के मरीजों को कोई तकलीफ न हो। पाटील ने कहा कि अब तक 104 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए मोडिफाई की हुई साइलेन्सर निकलवाया गया है। बतादें कि कल्याण में बुलेट बाइक खरीदने के बाद उसे मोडिफाई कराकर फटाखे जैसी तेज आवाज वाली साइलेंसर लगाकर चलने का चलन बढ़ा है। जिससे कमजोर दिल वालों की मुसीबतें बढ़ गई है। बताया जाता है कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई सुरू किया है और निकाली गई साइलेंसरों को रोलर से ध्वस्त किया जाएगा ताकि कोई उसका उपयोग न कर सके।