
यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को रेलवे पुलिस ने किया गिफ्तार…
तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद…
पुलिस कर रही है पूछताछ…
एसएन दुबे
कल्याण- लोकल ट्रेंन से यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे एक मोबाइल चोर को रेलवे पुलिस ने गिफ्तार किया है। चोर का नाम अरबाज हबीब खान है और वह साईंनगर विठ्ठलवाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है। कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने बताया कि अंबरनाथ निवासी नीरज कैलाश गौंड नामक युवक लोकल ट्रेंन से यात्रा कर रहा था। रास्ते में विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर अरबाज हबीब खान नामक चोर मोबाइल छीनकर भाग रहा था। नीरज भी चिल्लाते हुए चोर के पीछे भागा। प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आन ड्यूटी तैनात कोली और शेट्टे नामक पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। यह घटना रेलवे के सीसीटीवी में कैद हो चुका है, जिसमें चोर के पीछे नीरज नामक युवक भाग रहा है। चोर को कल्याण जीआरपी थाने में लाकर जब तलाशी ली गई तो उक्त मोबाइल बरामद हुआ। चोर को गिरफ्तार कर जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है कि अरबाज हबीब खान नामक इस चोर ने और कितने वारदात को अंजाम दिया है।