
कल्याण में मशूलाधार बारिश की वजह से सड़क का एक हिस्सा धंसा….
कई घरों में घूसा पानी, सड़कें हुई लबालब…
एसएन दुबे
कल्याण- लगातार हुई मशूलाधार बारिश की वजह से जहां कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा में सौ फिट चौड़ाई वाली एक सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया, वहीं शहर के निचले इलाकों में कई लोगों के घरों में पानी भर गया। कल्याण पश्चिम के शिवाजी चौक पर सड़कें भी हुई लबालब दिखाई दी। यहां 1 फिट पानी भरा हुआ था। टिटवाला के इंदिरानगर में लोगों की घरों में पानी भरा हुआ था। भारी बरसात की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोग काफी परेशान हुए। इंदिरा की रहने वाली लक्ष्मी अहिरे नामक महिला ने बताया कि पूरे घर में पानी भरा हुआ है। हम लोग सुबह से पानी बाहर निकाल रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार सुबह मशूलाधार बारिश होने के कारण चिंचपाड़ा रोड़ पर एक इमारत से सटे सौ फिट चौड़ाई वाले रोड़ का एक हिस्सा अचानक धंस कर नीचे चला गया। जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई क्षति या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इमारत की बाउंड्री खतरे की निशान पर है। घटना की सूचना मिलने के बाद ‘ड’ प्रगाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उसी तरह वालधुनी के निचले इलाके और शहाड ब्रीज के पास सड़क पर जल जमाव होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासकीय यंत्रणाओं को एलर्ट पर रखा गया है, लेकिन नालों की समुचित सफाई नहीं होने के कारण न सिर्फ जल-जमाव हो रहा है बल्कि लोगों की घरों में पानी भी घुसने लगा है।