
सांसद शिंदे ने की एमएमआरडीए के नए आयुक्त श्रीनिवास से मुलाकात…
एसएन दुबे
कल्याण- मंगलवार को कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने एमएमआरडीए के नए आयुक्त एस.व्ही.आर.श्रीनिवास से मुलाकात कर दुर्गाडी-टिटवाला रिंगरुट के विषय में चर्चा करते हुए आठवीं टप्पे को जल्द पूर्ण करने की मांग की। बतादें कि कल्याण में रिंगरुट परियोजना को लेकर हाल ही में सांसद शिंदे ने दौरा किया था। इस रूट का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जलदगति से हुए इस काम को लेकर उन्होंने कल्याण मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी का सराहना भी की थी। आखिरी टप्पे की काम को लेकर सांसद शिंदे ने उनसे मुलाकात की, और नए आयुक्त एस.व्ही.आर.श्रीनिवास का स्वागत करने के बाद दुर्गाडी-टिटवाला प्रकल्प को लेकर उनसे बातचीत की। बातचीत के दौरान एमएमआरडीए के नए आयुक्त एस.व्ही.आर.श्रीनिवास ने भरोसा दिया कि जल्द से जल्द टेंडर निकालकर इस कार्य को पूरा किया जाएगा।