वेद मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ शिवमंदिर का भूमिपूजन समारोह

वेद मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ शिवमंदिर का भूमिपूजन समारोह…

महाप्रसाद के बाद अतिथियों का हुआ बहुमान..

एसएन दुबे

कल्याण- सोमवार को चौधरपाड़ा के शिवनगर स्थित श्रीलीला पुरुषोत्तम गोशाला में गो-भक्त एवं संत-महात्माओं के पावन सानिध्य में वेद मंत्रों के साथ शिवमंदिर का भूमिपूजन अनुष्ठान हर-हर महादेव की जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौकेपर खास यजमान के रूप में शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति राजस्थानी समाज के प्रमुख मुथा कालेज के चेयरमैन उद्योगपति प्रकाश मुथा, भवन निर्माता कानसिंह राजपुरोहित और वरिष्ठ समाजसेवी अमृत शंकलेशा मौजूद थे। पंडित प्रेममूर्ति बापू और पंडित नीतीश ओझा ने वेद मंत्रों के साथ भूमिपूजन कराया। भूमिपूजन समारोह के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी विजय कुमार शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रश्मि शर्मा रहीं। मुख्य अतिथियों के अलावा अन्य लोगों ने भी मंदिर निर्माण में सहयोग किया। संस्था के सचिव सोहनलाल कुमावत ने प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य यजमान प्रकाश मुथा, कानसिंह राजपुरोहित और अमृत शंकलेशा का बहुमान किया। इस दौरान गोशाला के प्रमुख ओमकार भारती महाराज के अलावा मनसुखभाई पटेल, कन्हैयालाल राठौड़, डा.अरुणेश मिश्रा, हेमाराम चौधरी, छगनभाई और संतोष पाटील सहित तमाम शिवप्रेमी और गोभक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: