खबर नवी मुम्बई नेरुल की है। नेरुल पामबीच रोड स्थित नाले से एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद किया गया है।सूत्रों के मुताबिक मृत बालक नेरुल, शिरोना गांव में रहने वाला था, और पिछले 3 दिनों से घर से ग़ायब था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेरुल पोलिस ठाणे में दर्ज कराई गई थी। पामबीच, सरसोले कोली समाज के मछुआरों को आज दोपहर नाले में बहते हुए इस बच्चे का शव दिखाई दिया।मछुआरों ने मौके पर ही फ़ोन द्वारा नेरुल पोलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल नेरुल पोलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ज्ञात हो कि मृतक बालक के परिजनों ने शव को देखकर उसकी पुष्टि कर ली है। ✍🏻🦁