
असम अवैध नार्कोटिक्स व साइकोट्रोपिक पदार्थों (NDPS) के साथ एक शख्स को गिरफ्तार
असम पुलिस ने आरोपी जीवन छेत्री के घर से गुरुवार को 443 ग्राम अवैध सामानों के साथ संदिग्ध NDPS बरामद किया। इसके बाद मामले की गहन जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के घर से 6.6 लाख रुपये कैश बरामद किए जिसपर पुलिस को संदेह है कि ये अवैध तस्करी से कमाई हुई रकम है। लेखापानी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।