दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहित दो बदमाश गिरफ्तार जयपुर

दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहित दो बदमाश गिरफ्तार जयपुर

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों से दो देसी कटृा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को अलग- अलग जगहों से पकडा है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी इस्लाम खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि निवारू लिंक रोड इलाके में एक युवक संदिग्ध दिख रहा है जो सम्भवत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और उसके पास हथियार भी हो सकता है। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घेराबंदी करते हुए आरोपित को दबोचा और तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कटृा और एक जिंदा कारतूस बरामद मिला।पुलिस ने आरोपित 40 वर्षीय अनवर खान निवासी यूपी हाल करधनी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी कार्रवाई खोराजी पार्क खोरा बीसल करधनी में की गई। जहां 54 वर्षीय जयदेव निवासी यूपी हाल करधनी को एक देसी कटृा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: