
तरनतारन में बीएसएफ ने करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम हलका खालड़ा में बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो सीमावर्ती चौकी राजोके क्षेत्र में जमीन से दो किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत दस करोड़ रुपये है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हेरोइन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हेरोइन की बरामदगी के बाद बीएसएफ ने कईं घंटे तक आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया।