
जयपुर में नोएडा की युवती से दुष्कर्म, मैनेजर हिरासत में
जयपुर के जवाहर नगर इलाके में उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक युवती से दुष्कर्म किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां के होटल मीनू में मंगलवार देर रात मैनेजर और उसके साथी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद मारपीट कर युवती को होटल से बाहर निकाल दिया। आरोपित मैनेजर देविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। युवती से भी पूछताछ की जा रही है। युवती कॉलगर्ल बताई जा रही है, जो दो युवकों के बुलाने पर जयपुर आई थी। दोनों युवकों ने ऑनलाइन बात कर उसको दस हजार रुपये देकर यहां बुलाया था।
दोनों युवकों के जाने के बाद मैनेजर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। दुष्कर्म के बाद उसे होटल से बाहर निकाल दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वह रात दो बजे गस्त कर रहे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज चौधरी को सड़क पर बदहवास हालत में घूमती हुई मिली। उन्होंने उसको रोक कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जवाहर नगर पुलिस थाना अधिकारी राजेश कुमार पाठक ने बताया कि युवती की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।