प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिनर पार्टी में एक ही टेबल पर बैठे दिखे मोदी समेत कई विपक्षी नेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित पांच सितारा होटल में डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस डिनर पार्टी के लिए पीएम मोदी की ओर दोनों सदनों के लगभग 750 सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से आमंत्रण भेजा गया था। लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मीसा भारती जैसे नेता इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हुए। हालांकि, कांग्रेस की ओर राज्यसभा के नेता गुलाम नबीं आजाद पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें एक ही मेज पर पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, डीएमके की सांसद कनिमोझी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठें दिखे। सरकारी फाइव स्टार होटल में आयोजित आधिकारिक डिनर में केवल शाकाहारी व्यंजन परोसे गए। इस डिनर पार्टी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीजेपी में शामिल हुए टीडीपी के तीन सांसद वाई एस चौधरी, सीएम रमेश और टीजी केंकटेश डिनर में मौजूद थे।

इस डिनर पार्टी के दौरान पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी और सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। सूत्रों ने बताया कि डिनर इसलिए आयोजित की गई ताकि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य दोनों सदनों के सभी सांसदों से अनौपचारिक माहौल में मिल सकें। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सांसदों ने प्रधानमंत्री के साथ बहुत ही अनौपचारिक तरीके से बातचीत। यहीं नहीं कई सांसद पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते भी दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: