पालघर में 94 लाख रुपये का गुटखा जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पालघर में 94 लाख रुपये का गुटखा जब्त, दो लोग गिरफ्तार

अजहर शेख : संवाददाता 

पालघर : पालघर जिले में पुलिस ने 94 लाख रुपये की कीमत का गुटखा जब्त किया है जो एक प्रतिबंधित उत्पाद है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस निरीक्षक सतीश शिवरकर ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मनोर में एक कंटेनर ट्रक की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक ने फ्लाईओवर के जरिए गुजरात भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह उसे रोक दिया।अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 168 बोरे में भरा गुटखा जब्त कर लिया।उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक और उसके सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र में 2012 से गुटखा और सुगंधित तंबाकू की बिक्री एवं खपत पर प्रतिबंध है।राज्य सरकार ने 2018 में गुटखा की बिक्री को गैर-जमानती अपराध बना दिया और इसके लिए दी जाने वाली सजा को भी छह महीने से बढ़ाकर तीन साल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon
%d bloggers like this: